शनिवार, 3 सितंबर 2011

नाटक में नौटंकी

एक नाटक में नौटंकी का दृश्य है यह। नाटक इप्टा की संस्था का था और जगदलपुर इकाई द्वारा कोंडागांव में मंचित किया गया। नाम था चंद्रमासिंह उर्फ चमकू। निर्देशक विजयसिंह। लेखक भानूभारती। नौटंकीवाली के वेश में मैं स्वयं। इस यादकार भूमिका के अलावा इस नाटक में मैंने और भी कई भूमिकाएं अदा की थीं। तस्वीर में मेरे साथ रंगकर्मी हरीश। छाया-त्रिजुगी कौशिक। वेशभूषा-धर्मेन्द्र यदु (कोंडागांव)।

नाटक में नौटंकी

4 टिप्‍पणियां:

  1. chndrama urf chamku mein tumne jo abhiny kiya tha vah adbhut tha wei din rangkarm kein din the ab toh jaise rangkarm mar gaya

    जवाब देंहटाएं
  2. धन्यावाद विजय भैया। असल में आपका निर्देशन अदभुत था। दंडनायक भी मुझे याद है। उससे पहले सीतारामजी के निर्देशन में लोककथा 88 भी याद है। इस नाटक में भी आपका योगदान कम नहीं था। आपका आभार, जो इस ब्लाग में आए। आते रहिएगा।
    मंजू आपने भी अपने अनोखे अंदाज में तारीफ की शुक्रिया। आभार।

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी इन अदाओं पर न जाने कितने फिदा हुए होंगे....

    चलो हम भी फिदा हो गए.....

    बहुत खूब .....

    जवाब देंहटाएं