चरणदास चोर में रविलाल हवालदार कि भूमिका में |
रविलाल मूलतः छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव इलाके के रहने वाले हैं, इन दिनों भोपाल की एक झोपड़पट्टी में गुजारा कर रहे हैं। शेखर कपूर की बैंडिट क्वीन, श्याम बेनेगल की समर में भी उन्होंने काम किया। उन्होंने अपनी कला यात्रा नाचा कलाकार के रूप में शुरू की थी, हबीब तनवीर ने उन्हें थियेटर से जोड़ा। १९७५ से वे थिएटर कर रहे हैं और उन्होंने नया थिएटर के चरणदास चोर, बहादुर कलारिन समेत कई नाटकों में काम किया। कई टीवी सीिरयल किए। कला क्शेत्र में जबर्दस्त उपलब्धियां उनके खाते में हैं, इसके बावजूद वे गरीबी के दिन गुजार रहे हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मुझे अपनी सादगी पसंद है और मैं ऐसे ही रहना चाहता हूं। जो कलाकार जिंदगी को सही मायने में और उसके सभी रंगों के साथ जीता है, उसी की कला निखरती है। (रवि लाल का साक्षात्कार साधना न्यूज़ में मैंने देखा )
जानकारी के लिए धन्यवाद्
जवाब देंहटाएं