देश में हजारों टन अनाज सड़ने और शरद पवार को सुप्रीम कोर्ट की बत्ती के बीच एक खबर यह भी :-
बांदा- उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के एक गांव में महिलाओं ने अनूठी पहल की है। भुखमरी से निपटने के लिए महिलाओं ने ‘अनाज बैंक’ की स्थापना की है। इसके जरिए जरुरतमंदों के बीच अनाज बांटा जा रहा है।
ग्रामीण महिलाओं ने अब तक इस अनाज बैंक में एक क्विंटल अनाज इकट्ठा कर लिया है। प्रोत्साहन स्वरूप दिल्ली की संस्था एक्शन एड ने दो क्विंटल अनाज दिया है। यह अनूठी पहल महोबा जनपद के चरखारी तहसील के अंर्तगत चंदौली गांव की महिला पान कुंवरि की अगुवाई में की गई है। गांव की पांच महिलाओं ने एक समूह बना कर ग्राम आपदा कोष की तर्ज पर अनाज बैंक की स्थापना की है। शुरुआत में तो इस मुहिम में पांच महिलाएं थीं, पर इनकी संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच गई है।
पानकुंवरि ने बताया कि सम्पन्न व धनाढ्य वर्ग के लोगों से अनाज इकट्ठा कर बुंदेलखंड क्षेत्र में गरीबी व भुखमरी से जूझ रहे बेहाल परिवारों को अनाज मुहैया कराया जाएगा। महिलाओं की यह पहल बुंदेलखंड में चर्चा का विषय बनी हुई है।
माना जा रहा है कि इस पहल से साहूकरों व महाजनों के शोषण से लोगों को मुक्ति मिलेगी। चंदौली गांव में 2100 लोग निवास करते है। इनमें से 663 लोग अनुसूचित जाति के हैं। इस गांव का दैवीय आपदा व सूखे से पांच वर्षो से गहरा नाता है। ज्यादातर मेहनतकश मजदूर गांव से बड़े शहरों को पलायन कर गए है। इस गांव के लोग दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज है। हालात भांप कर गांव के साहूकार मजबूर लोगों को डेढ़ और दोगुने की सवाई पर अनाज उधार देते है।
http://www.growthindia.org/?p=2308 (साभार)
जब हमने ही मुंह सी लिया है तो उन्हें कैसी शर्म
जवाब देंहटाएं