मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य के बस्तर संभाग के अन्तर्गत नारायणपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के मजदूर की तमिलनाडु के इरोड जिले में एक नलकूप ठेकेदार द्वारा बलि दिए जाने के समाचारों को गंभीरता से लिया है। उन्होंने राज्य पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सम्पूर्ण मामले की तत्परता से जांच करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इस मजदूर के एक सहयोगी का बेहतर से बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं, जो वहां से घायल अवस्था में लौटकर आ गया है। डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि 21 वीं सदी के इस आधुनिक समय में मानव-बलि जैसी अंधविश्वासपूर्ण घटना अगर हुई है, तो यह सचमुच काफी दु:खद और दुर्भाग्यजनक है। सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं से मानवता शर्मसार होती है। जागरूक और सुशिक्षित समाज को ऐसी घटनाओं की निन्दा करते हुए इसके खिलाफ लोगों में चेतना जाग्रत करने का प्रयास करना होगा।
(छग जनसंपर्क का प्रेस नोट)
... behad afsosjanak ... doshiyon ko dandit kiyaa hi jaanaa chaahiye !!!
जवाब देंहटाएं