गुरुवार, 1 सितंबर 2011

हे अन्ना।

इस वीडियो में एक पत्रकार के साथ मारपीट का दृश्य है। कांकेर के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ल ने अपने ब्लाग बस्तर समाचार में यह वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने जो खबर दी है उसके मुताबिक केशकाल (बस्तर) के वरिष्ठ पत्रकार केडी उपाध्याय के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। वे भ्रष्टाचार की खबर से नाराज थे। मैं श्री उपाध्याय की पत्रकारिता के बारे में ज्यादा नहीं जानता पर इतना साफ है कि किसी पत्रकार के खिलाफ अपनी शिकायतों को व्यक्त करने का यह तरीका आपराधिक है। आंचलिक पत्रकारिता की अपनी विसंगतियां हैं और अपने खतरे हैं। करीब दो-तीन साल पहले रायपुर से प्रकाशित दैनिक छत्तीसगढ़ के लिए समाचार संकलित करने मैं केशकाल गया था, तब श्री उपाध्यय से मुलाकात हुई थी। उनकी गांव-गांव तक पैठ और आम लोगों का उनसे जुड़ाव देख मैं काफी प्रभावित होकर लौटा था।

लिंक http://ghotul.blogspot.com/


3 टिप्‍पणियां: