शुक्रवार, 20 अगस्त 2010

जो आसमान से गिरा वो क्या था ?

दो रहस्यमयी खबरें हैं। दोनों ही छत्तीसगढ़ से ही हैं। पहली खबर यह है कि यहां के जशपुर इलाके में आसमान से कोई भारी-भरकम चीज एक खेत में गिरी। यह इतनी भारी थी कि खेत में गड्ढा हो गया। गिरने के बाद उस चीज का अतापता नहीं है, गायब हो चुकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये बर्फ का गोला हो सकता है, जो धरती पर गिरने के बाद शायद पिघल गया हो। या फिर यहां के वातावरण में पिघल जाने वाली कोई और आसमानी चीज भी हो सकती है। बहरहाल, वैग्यानिकों तक बात पहुंच गई है।
दूसरी खबर रायगढ़ जिले की है। वहां के जलगढ़ गांव में जमीन  धकसकने से एक तालाब का पानी रसातल में चला गया।

2 टिप्‍पणियां:

  1. अरे वाह, आश्‍चर्य.

    धन्‍यवाद भाई रपट के लिए, आपके पिछले पोस्‍टों के लिए भी धन्‍यवाद.

    जवाब देंहटाएं
  2. अब ये तो वैज्ञानिकों के शोध की बात है ।अच्छी जानकारी ।

    जवाब देंहटाएं