बुधवार, 2 नवंबर 2011

थाईलैंड में चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन

सृजन-गाथा डॉट कॉम व वैभव प्रकाशन छत्तीसगढ़, रायपुर की पहल
(अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन, बैंकाक, थाईलैंड)

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी और हिंदी-संस्कृति को प्रतिष्ठित करने के लिए संस्था द्वारा, किये जा रहे प्रयासों और पहलों के अनुक्रम में आगामी 15 से 21 दिसंबर तक थाईलैंड में चतुर्थ अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है । सम्मेलन में हिंदी के आधिकारिक विद्वान, अध्यापक, लेखक, भाषाविद्, पत्रकार, टेक्नोक्रेट एवं हिंदी प्रचारक भाग ले रहे हैं । सम्मेलन का मूल उद्देश्य स्वंयसेवी आधार पर हिंदी-संस्कृति का प्रचार-प्रसार, भाषायी सौहार्द्रता एवं सांस्कृतिक अध्ययन-पर्यटन का अवसर उपलब्ध कराना है। उक्त अवसर पर आयोजित संगोष्ठी – हिन्दी की वैश्वकिता पर प्रतिभागी अपना आलेख पाठ कर सकेंगे । इसके अलावा प्रतिभागियों के लिए बैंकाक, पटाया, कोहलर्न आईलैंड थाई कल्चरल शो, गोल्डन बुद्ध मंदिर, विश्व की सबसे बड़ी जैम गैलरी, सफारी वर्ल्ड आदि स्थलों का सांस्कृतिक पर्यटन का अवसर भी उपलब्ध होगा ।

आयोजन में प्रतिभागिता हेतु पंजीयन हेतु 05 नवंबर, 2011 तक करायी जा सकती है । प्रतिभागियों को दोनों संस्थाओं की ओर से मानपत्र, प्रतीक चिन्ह,1000 रुपये की साहित्यिक कृतियां भेंट स्वरूप प्रदान की जायेगी ।

नोट – विस्तृत जानकारी हेतु निम्नांकित समन्वयकर्ता से संपर्क किया जा सकता है ।

संपर्क –

डॉ. सुधीर शर्मा, रायपुर – 94253-58748 - sahityavaibhav@gmail.com

डॉ. जयप्रकाश मानस, रायपुर – 94241-82664 srijangatha@gmail.com

5 टिप्‍पणियां: