बुधवार, 16 फ़रवरी 2011

पहला चित्रकोट महोत्सव 1 मार्च से



छत्तीसगढ़ में सिरपुर महोत्सव, भोरमदेव महोत्सव आदि विभिन्न सांस्कृतिक महोत्सवों की श्रृंखला में राज्य में अब चित्रकोट महोत्सव का भी आयोजन किया जाएगा। प्रदेश सरकार के सहयोग से बस्तर जिला प्रशासन द्वारा वहां के  विश्वप्रसिध्द चित्रकोट जलप्रपात के नजदीक इस आयोजन की तैयारी की जा रही है। चित्रकोट महोत्सव आगामी  एक मार्च से शुरू होगा और चार मार्च तक चलेगा। जलप्रपात का खूबसूरत नजारा देखने आने वाले सैलानियों को अब ''चित्रकोट-महोत्सव'' में भी शामिल होने का अवसर मिलेगा। उल्लेखनीय है कि इस मनोरम झरने के महत्व को देखते हुए मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को वहां चित्रकोट महोत्सव की शुरूआत करने के निर्देश दिए थे। यह पहला चित्रकोट महोत्सव होगा। मेले के दौरान डिजनीलैण्ड, मीनाबाजार और प्रतिदिन शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं दिन में विविध खेल स्पर्धाओं के अलावा गीत, संगीत, नृत्य की स्पर्धाएं और स्वसहायता समूहों पर केन्द्रित अनेक कार्यक्रम होंगे। इसी प्रकार ''चित्रकोट-महोत्सव'' में विभिन्न विभागों की विभागीय प्रदर्शनियां भी आयोजित की जाएगी।

(जनसंपर्क छत्तीसगढ़)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें