रविवार, 19 दिसंबर 2010

अग्निवेश पर आचार्य धर्मेंद्र की अग्निवर्षा

 रपट-मनोज व्यास
रिपोर्ट -मनोज व्यास
हिंदूवादी नेता आचार्य धर्मेन्द्र महाराज ने रविवार को रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अग्निवेश कामरेडों के दलाल हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलियों की वकालत करने वालों पर केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन कांग्रेस के नेता नक्सलियों के खिलाफ बोलने से भी डरते हैं। श्री हनुमंत जागरण समिति के तत्वावधान में आयोजित धर्मसभा को संबोधित करने पहुंचे आचार्य धर्मेन्द्र  राज्य अतिथि गृह पहुना में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान नक्सवाद के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस नेताओं सहित तथाकथित नक्सल समर्थकों पर जमकर तीर बरसाए। स्वामी अग्निवेश को उन्होंने सीधे तौर पर नक्सलियों का दलाल कहा। आचार्य ने अरुंधति राय को भी अपने निशाने पर लिया और कहा कि बेकसूर स्लीमा पर प्रतिबन्ध लगाए जा रहे हैं और अरुंधति खुले में घूम रही है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रेल  मंत्री ममता बैनर्जी नक्सालियों की वकालत करती है। कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी और बाबा रामदेव को उन्होंने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कुछ दिन रहने की चुनौती दी है।

2 टिप्‍पणियां:

  1. ये देश के दलाल है,,, अपनी दुकान चलाना है..

    जवाब देंहटाएं
  2. ये देश के दलाल है,,, अपनी दुकान चलाना है..हिंदूवादी नेता आचार्य धर्मेन्द्र महाराज जी.. किचर उछालन काम है बस

    जवाब देंहटाएं